चुचुड़ा में जनसभा करने आये पीएम को भेंट की थी तस्वीर हुगली. चंदननगर के लालबागान निवासी मैकेनिकल इंजीनियर दीप्तनु मुखर्जी की मां दीप्ति मुखर्जी को बुधवार को एक पत्र मिला और जब उन्होंने पत्र खोल कर देखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे के नाम पत्र भेजा है. गौरतलब है कि 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुचुड़ा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये थे. इसी दौरान उनकी नजर नजर एक युवा पर पड़ी थी, जो अपने हाथ में एक फ्रेम की हुई तस्वीर लेकर खड़ा था. यह युवा दीप्तनु मुखर्जी थे. उन्होंने अपने हाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन की एक तस्वीर बनायी थी. प्रधानमंत्री ने एसपीजी को कहा कि वे, वह तस्वीर, युवक से ले लें. साथ ही दीप्तनु से कहा कि वह तस्वीर के पीछे अपना नाम और पता लिख दे. इस दौरान उन्होंने वादा किया कि वे दीप्तनु को पत्र भेजेंगे. दीप्तनु के लिए यह एक सपने जैसा था, क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री वाकई उन्हें पत्र भेजेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है