23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया, लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

इस बार पार्थ के खिलाफ महादेव बागदी नामक युवक का सेलफोन व ड्राइविंग लाइसेंस चुराने का आरोप लगा

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के विदबिहार ग्राम पंचायत के शिवपुर गांव में मोबाइल चोरी करते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन उसे पीटने के बजाय पुलिस को सौंप दिया. ऐसे कानून हाथ में लेकर आरोपी की सामूहिक पिटाई करने से बचते हुए ग्रामीणों ने मिसाल पेश की. आरोपी को रस्सी से बांध कर पुलिस को सूचना दी गयी. फिर पुलिस जब वहां पहुंची, तो आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. ग्रामीणों के इस व्यवहार की पुलिस ने प्रशंसा की. बताया गया है कि शिवपुर के पार्थ लोहार नामक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके पहले भी आरोपी पर कई बार बाइक व मोबाइल चोरी के आरोप लग चुके हैं. इस बार पार्थ के खिलाफ महादेव बागदी नामक युवक का सेलफोन व ड्राइविंग लाइसेंस चुराने का आरोप लगा. महादेव की मां वंदना बागदी ने आरोपी पार्थ को बुधवार को फोन चुराते हुए पकड़ लिया. फिर आरोपी को रस्सी से बांध कर पड़ोस के मंदिर में ले जाया गया. आरोपी से चोरी का मोबाइल फोन वापस करने को कहा गया. पर जब वह चुप रहा, तो ग्रामीणों ने कांकसा थाने के मालनदीघी चौकी की पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी पार्थ को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी ले गयी. वंदना बागदी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपने बेटे की बाइक की डिग्गी से आरोपी पार्थ को मोबाइल फोन व ड्राइविंग लाइसेंस चुराते हुए देखा था. उसके बाद आरोपी पार्थ भाग गया था. उससे बार-बार सेलफोन व लाइसेंस लौटाने को कहा गया, पर वह नहीं माना. बुधवार सुबह आरोपी पार्थ को पकड़ कर स्थानीय लोग गांव के मंदिर के पास पहुंचे और वहां के खंभे से आरोपी को रस्सी के सहारे बांध दिया. ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी को भी आरोपी पर हाथ उठाने नहीं दिया. इस तरह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और थाने ले गयी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें