21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बांध कर पीटा, वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में ग्रामीणों ने एक विवाहिता और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई की गयी. घटना मंगलवार की है.

प्रतिनिधि (श्री बंशीधर नगर).

नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में ग्रामीणों ने एक विवाहिता और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई की गयी. घटना मंगलवार की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को पुलिस हरकत में आयी और प्रेमी युगल की पिटाई करनेवाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी और घटना की वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. घटना और गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते हुए नगरऊंटारी के एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बिलासपुर गांव में प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए बिलासपुर भेजी गयी थी. जांच के दौरान प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने, वीडियो बनाने और वीडियो वायरल करने की पुष्टि हुई. इसके बाद इसमें संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर निवासी दिलीप कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा और सुखदेव विश्वकर्मा शामिल हैं. पूछताछ में चारों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

यह है मामला :

झारखंड के सीमावर्ती यूपी के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव निवासी जयप्रकाश यादव झारखंड के बिलासपुर में ब्याही गयी अपनी प्रेमिका से अक्सर मिलने उसके घर आता था. ग्रामीण इससे आक्रोशित थे और दोनों को पकड़ने की फिराक में थे. सोमवार रात जयप्रकाश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने रात में ही दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद जयप्रकाश के घरवालों और पीड़िता के मायके वालों को सूचना देकर गांव में बुलाया गया. पीड़िता के पिता भी पंचायत में पहुंचे थे. इससे पूर्व ग्रामीणों ने जयप्रकाश के हाथ-पैर बांध कर बेरहमी से पिटाई की. वहीं, प्रेमिका को भी लात-घूसों से पीटा गया. इसके बाद दोनों के परिजनों की सहमति से प्रेमिका को प्रेमी के साथ उसके घर भेज दिया गया. इधर, जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. साथ ही जयप्रकाश यादव के भाई के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें