रांची. जगन्नाथपुर मेला क्षेत्र से बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया. जिला प्रशासन की ओर से 40 से अधिक दुकानें हटायी गयीं. इस दौरान दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया. दोपहर एक से शाम पांच बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. मालूम हो कि मौसीबाड़ी से लेकर मुख्य मंदिर तक मेला क्षेत्र में कई लोग बांस बल्ली लगाकर अस्थायी रूप से दुकान चला रहे थे. इससे पूर्व निगम ने अनाउसमेंट करा कर लोगों से खुद से दुकानें हटाने का आग्रह किया था. लेकिन, लोगों ने दुकानें नहीं हटायी थीं. इधर, दुकानदारों ने कहा कि हमलोगों को भी यहां दुकान लगाने की अनुमति मिलनी चाहिए. जो चार्ज सबसे लिया जा रहा है, वह हमलोगों से भी लेकर दुकान लगाने देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. विरोध के बावजूद हमारी दुकानें हटा दी गयीं. मेला का टेंडर लेनेवाले आरंभ बिजनेस एंड मार्केटिंग पटना के प्रबंधक विकास कुमार पांडेय ने कहा कि हमलोगों ने लोगों से आग्रह किया था कि वे आकर रसीद कटा लें और जो लोग भी अनधिकृत तरीके से दुकान लगाये हुए हैं, वे इसे हटा लें. लेकिन, कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद हमने मंदिर न्यास समिति को इसकी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है