28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावित बाढ़ को लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ अलर्ट

राज्य में माॅनसून की बारिश उत्तर बिहार में शुरू होने और नदियों के डिस्चार्ज के कारण नदियों के जल स्तर में थोड़ी बढ़ोत्तरी शुरू हो गयी है.

– उत्तर बिहार के सभी जिलों में टीम ने शुरू की रेकी, तैयार किया लोगों का ब्योरा

संवाददाता, पटना

राज्य में माॅनसून की बारिश उत्तर बिहार में शुरू होने और नदियों के डिस्चार्ज के कारण नदियों के जल स्तर में थोड़ी बढ़ोत्तरी शुरू हो गयी है.ऐसे में उत्तर बिहार के सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है,ताकि संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गांव की रेकी बढ़ाया जा सके.वहीं,पहले से बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात टीम को अभी से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू करने का दिशा – निर्देश दिया गया है. साथ ही, पीएचइडी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने और चापाकलों की पूरी मरम्मत के लिए टीम बनाकर काम करने का निर्देश दिया है. शुद्ध पेयजल के लिए चलंत पेयजल टैंकर की व्यवस्था की गयी है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में आश्रय गृह के लिए जगह भी चिह्नित किया जा रहा है.

इन जिलों में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने लिया जायेगा

सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफफरपुर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी सहित अन्य जिलों में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों ने जायजा लिया है, ताकि बाढ़ की स्थिति में किसी तरह की लोगों को परेशानी नहीं हो.वहीं, बुजुर्ग, गर्भवती और बच्चों का अनुमान लगाने की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है. इस रेकी के बाद बाढ़ के दौरान इन्हें निकालने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

बाढ़ प्रभावित सभी जिलों में इन सभी का ब्योरा यानी इनकी संख्या तैयार करने में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ, जिला आपदा व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया है. वहीं, ग्रामीणों की मदद से लोगों का पूरा ब्योरा तैयार किया है. वहीं, इन इलाकों में वार्ड सदस्य, मुखिया के सहयोग लिया जा रहा है, ताकि बाढ़ के दौरान लोगों तक तुरंत सभी को राहत पहुंच सके.

यह है बाढ़ प्रभावित जिले

सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफफरपुर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, सिवान, गोपालगंज, सारण, भागलपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, अररिया, किशनगंज, नालंदा, समस्तीपुर, और मुंगेर .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें