19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगारोन्मुखी जावेद हबीब अकेडमी की हुई शुरुआत

महापौर विभा कुमारी ने अकेडमी के कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी

पूर्णिया. शहर के सुभाष नगर स्थित पॉलिटेक्निक चौक के निकट जावेद हबीब अकेडमी का बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जावेद हबीब, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी, फ्रेंचाइज ओनर काजोल सुमन सिंह, सुमन सिंह तथा मास्टर फ्रेंचाइज बिहार अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से इस एकेडमी का उदघाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित महापौर विभा कुमारी ने अकेडमी के कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी. वहीं अकेडमी की फ्रेंचाइज ओनर काजोल सुमन सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे लोग फैशन के प्रति जागरूक हो रहे हैं, सजने-संवरने की जरूरत काफी बढ़ गई है. इससे कुशल लोगों की जरुरत भी बड़ी है. इसलिए भी पूर्णिया को अधिक बाल एवं सौंदर्य प्रशिक्षण संस्थानों की आवश्यकता है उसमें भी ख़ास तौर पर जावेद हबीब अकेडमी जैसी सौंदर्य संस्था की यहां सख्त आवश्यकता थी. अब इस अकेडमी के साथ हम शहर के लोगों को गुणवत्तापूर्ण सौंदर्य सुविधाएं प्रदान कर सकेंगे, साथ ही युवाओं को उचित प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जाएगा. इस नए अकेडमी के बारे में बताते हुए जावेद हबीब ने कहा कि यह अकेडमी इस उद्योग के छात्रों को सभी प्रकार के हेयर, ब्यूटी और मेकअप पाठ्यक्रम सिखाएगी और उन्हें नौकरी हेतु सहायता प्रदान करेगी. फोटो – 4 पूर्णिया 4- उदघाटन करते जावेद हबीब, महापौर विभा कुमारी एवं ओनर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें