14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर हाउस से क्वायल चोरी करते दो लोग गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त

महेशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हाथीमारा पावर हाउस से लाखों रुपये के ट्रांसफार्मर चोरी करते दो शातिर चोर को धर दबोचा है.

महेशपुर. महेशपुर पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. महेशपुर पुलिस ने हाथीमारा पावर हाउस से लाखों रुपये के ट्रांसफार्मर चोरी करते दो शातिर चोर को धर दबोचा है. वहीं थाना परिसर में महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा पावर हाउस में बुधवार रात लाखों रुपये का तांबे का तार चोरी करते महेशपुर पुलिस टीम ने दो चोर को रंगेहाथ धर दबोचा है. वहीं अंधेरा का फायदा उठाकर तीन चोर मौके से फरार हो गये. बताया कि तीन जुलाई की रात 11 बजे 5 से 7 की संख्या में लोग धारदार हथियार, सब्बल, कटर, पिलाश लेकर हाथीमारा पावर हाउस में घुस गये. पावर हाउस के ऑपरेटर मो असलम अंसारी व हेल्पर पंकज कुमार को बंधक बनाते हुए ट्रांसफार्मर से लाखों का तांबे का तार चोरी करने लगा. देर रात को घटना की सूचना महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात को मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के एसआई अनिल कुमार सिंह, आरक्षी सागेन मुर्मू, गृह रक्षक सुभाष साहा, बबन यादव के साथ मिलकर हाथीमारा पावर हाउस के चारों तरफ घेराबंदी कर ली. वहीं पुलिस आने की भनक मिलते ही अपराधी घटना से भागने की फिराक में चहारदीवारी से फांदकर भागने लगे. इसी बीच थानेदार व जवानों ने खेतों खेत खदेड़ते हुए दो चोर सफरूल शेख और कलिमुद्दीन शेख को दबोच लिया. जबकि तीन अन्य बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं दोनों चोर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद- फरक्का केंदुआ थाना का बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बोलेरो पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 57डी 6909) समेत चोरी किये गए लाखों रुपये के तार, कटर मशीन, तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने इनलोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि महेशपुर पुलिस आपराधिक मामले को लेकर लगातार कड़ी कार्रवाई करती आयी है और आगे भी हर एक मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसके पूर्व में भी हाथीमारा पावर हाउस में हुई थी चोरी :

बताते चलें कि विगत 11 मार्च 2024 की देर रात को हाथीमारा पावर हाउस में करीब बीस की संख्या में हरवे-हथियार के साथ दो कर्मियों को बंधक बनाकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. जहां बिजली विभाग के अधिकारियों ने महेशपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 28/24 दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें