अंडर-15 बालक में धनबाद को हराकर गिरिडीह बना चैंपियन
प्रतिनिधि, हजारीबागशहर के कर्जन ग्राउंड में शुरू उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय तीन दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को अंडर-15 बालक वर्ग के बीच मुकाबला हुआ. गिरिडीह-धनबाद के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा. दोनों टीम एक-एक गोल कर बराबरी पर रही. पेनाल्टी शूट में भी बराबरी पर रहे. खेल के तीसरे दौर में दो बार टाई ब्रेकर में बराबरी रहा. तीसरी बार टाई ब्रेकर में धनबाद को हराकर गिरिडीह चैंपियन बना. टूर्नामेंट में सभी सात जिला हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह व धनबाद अंडर-15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया. पहले मैच में धनबाद ने बोकारो को 6-0 से हराया. दूसरे मैच में गिरिडीह ने रामगढ़ को 8-0 से हराया. तीसरा मैच हजारीबाग-चतरा के बीच खेला गया. इसमें हजारीबाग 1-0 से विजेता बना. कोडरमा को बाई मिला. सेमीफाइनल में गिरिडीह ने कोडरमा को 4-0 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में धनबाद ने हजारीबाग को 4-0 से हराया. विजेता एवं उपविजेता को डीईओ प्रवीन रंजन ने सम्मानित किया. वहीं, टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र मिला.
अंडर-17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता आज : प्रतियोगिता के अंतिम दिन पांच जुलाई (शुक्रवार) को अंडर-17 बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. सभी खिलाड़ियों को जिला स्कूल परिसर में ठहरने की व्यवस्था की गयी. वहीं, आयोजन स्थल कर्जन ग्राउंड परिसर में नाश्ता, दोपहर व रात के खाने की व्यवस्था की गयी. डीइओ ने बताया अपने-अपने जिला स्तर पर सुब्रतो कप में टॉपर बने टीम को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है. प्रमंडल स्तर पर विजेता बनने वाली टीम अंडर-15 बालक व अंदर-17 बालक-बालिका को राज्य स्तर पर सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगे.आज के खेल का टाइसिट :
हजारीबाग-रामगढ़ के बीच सुबह सात बजे से, गिरिडीह-बोकारो के बीच सुबह 8:00 बजे से और चतरा-धनबाद के बीच सुबह 9:00 बजे से फुटबॉल मैच होगा. कोडरमा को बाई मिला है. गिरिडीह व बोकारो के विजेता के साथ कोडरमा का मैच होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है