15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग काॅलोनी में अतिक्रमित जमीन को कराया गया खाली

जमीन मालिक की शिकायत पर आवास बोर्ड ने की कार्रवाई

जमीन मालिक की शिकायत पर आवास बोर्ड ने की कार्रवाई पूर्णिया. बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिकारियों ने गिरजा चौक स्थित हाउसिंग कालोनी में पिछले 20 सालों से अवैध कब्जा जमाये जमीन को खाला कराया. इस दौरान भागलपुर आवास बोर्ड के एसडीओ राजीव रंजन के साथ कनीय अभियंता मानस पासवान, बड़ा बाबू सहित पूर्णिया जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान पुलिस बल भी तैनात थे. मौजूद पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमणकारी द्वारा फर्जी तरीके से कागजात बना कर हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर कब्जा जमाये हुए था. उक्त जमीन रविंद्र साह की है. रविन्द्र साह की शिकायत पर आवास बोर्ड ने पहले स्थल जांच की. इसके बाद आवास बोर्ड भागलपुर ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट और पुलिस देने की मांग की गयी थी. मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस बल के साथ पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सीओ को नियुक्त किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि पिछले बीस वर्ष से कब्जा जमाये हुए था. इतना ही नहीं अतिक्रमणकारी द्वारा सड़क सड़क किनारे आवास बोर्ड की जमीन पर दुकान बना कर भाड़े भी वसूल कर रहा था जिसे बुलडोजर से हटाया गया. इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ लगी रही.ज्ञात हो कि पूर्णिया हाउसिंग बोर्ड में सैकड़ों लोगों ने अर्धनिर्मित मकान और जमीन को अतिक्रमण कर रखा है. इस बाबत आवास बोर्ड भागलपुर के एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि कब्जाधारी को जमीन खाली करने के लिए पूर्व में ही कहा गया था. श्री साह को दखल कब्जा दिलाया गया. विभाग द्वारा नियमित अंतराल पर इस तरह की अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. फोटो:4 पूर्णिया 17- अतिक्रमित जमीन को जेसीबी से हटाते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें