16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News Today: दिल्ली-राजस्थान में जोरदार बारिश, हिमाचल में 115 सड़कें बंद, जानें बिहार-झारखंड का हाल

Weather Updates: दिल्ली से लेकर देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है. मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. वहीं बिहार झारखंड समेत कई और राज्यों में जोरदार बारिश की चेतावनी है.  

Weather Updates: भीषण गर्मी के बाद देश में मानसून ने रफ्तार पकड़ी तो कई राज्यों में पानी ही पानी नजर आने लगा. उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. दिल्ली पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़ समेत कई और राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं,  मणिपुर समेत असम और अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. कई जगहों पर सेना को रेस्क्यू अभियान में लगाया गया है.

दिल्ली में बारिश से जलभराव
देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो रही है. गुरुवार को रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. इस कारण यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर जाम के कारण गाड़ियां रेंगती रही. जलभराव के कारण जलभराव के कारण राजधानी पार्क और मुंडका के बीच रोहतक रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित रहा. इसके अलावा बहादुरगढ़ स्टैंड और झड़ौदा गांव के बीच फिरनी रोड समेत कई और सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा. चंदकीराम अखाड़ा लाल बत्ती, धौला कुआं से महिपालपुर तक एनएच-48, द्वारका सेक्टर-1 चौराहा, तीस हजारी से कश्मीरी गेट और पुलबंगश रोड पर भारी जाम देखने को मिला.

28061 Pti06 28 2024 000074A
Weather updates| pti


 
हिमाचल में भारी बारिश से 115 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण प्रदेश की 115 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. शिमला मौसम विभाग ने गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज चमक के साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी दी है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश के कारण मंडी में 107, चंबा में चार, सोलन में तीन और कांगड़ा जिले में एक सहित कुल 115 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं और राज्य में 212 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं.

राजस्थान में झमाझम बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मानसून की बारिश से जन जीवन बेहाल है. बुधवार शाम को राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही.

अरुणाचल प्रदेश में बारिश के कारण भूस्खलन
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन देखने को मिला. गुरुवार को हुए भूस्खलन के कारण प्रदेश में कम से कम सात जिलों में सड़क संपर्क टूट गया. भूस्खलन के कारण सियांग, पूर्वी सियांग, ऊपरी सियांग, पश्चिमी सियांग, शि योमी, लेपा रादा और ऊपरी सुबनसिरी जिले प्रभावित हैं. भूस्खलन के कारण निगमोई-आलो बाईपास सड़क भी अवरुद्ध हो गई.  लगातार बारिश के कारण पश्चिमी सियांग जिले के आलो में जलापूर्ति बाधित हो गई है.

03071 Pti07 03 2024 000124B
Weather updates | pti

बिहार में बारिश से उफान पर आने लगी हैं नदियां
बिहार में मानसून के एक्टिव होने के बाद नदियां उफान पर आने लगी हैं. कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. गंगा समेत कई और नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे पहले बुधवार को दिन भर राजधानी पटना में झमाझम बारिश होती रही. इस कारण गंगा समेत अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है. सलहा-बरियरवा के झारमहुई गांव में मसान नदी का पानी घुस गया है. पटना में गंगा का जलस्तर अभी खतरे के निशान के नीचे हैं लेकिन जिस रफ्तार से बारिश हो रही है उससे मौसम वैज्ञानिकों ने लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ जाने का अंदेशा जताया है.

झारखंड के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट
झारखंड में मानसून की दस्तक देर से हुई है. लेकिन, कई जिलों में अब जोरदार बारिश हो रही है. बीते दिन झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई. शुक्रवार को मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए  भारी बारिश का अनुमान जताया है. संथाल परगना के आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा रामगढ़, गोला समेत कई और हिस्सों में बारिश का अनुमान है.

Also Read: PM Modi Russia Visit: यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी जाएंगे रूस, आस्ट्रिया का भी करेंगे दौरा, यहां देखें शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें