लातेहार. समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त गरिमा सिंह ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत अप्रैल, मई और जून माह के खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के क्रम में एमओ मनिका व लातेहार का लक्ष्य के विरुद्ध खाद्यान्न का वितरण संतोषजनक नहीं पाया गया. दोनों एमओ से कारण पूछा गया. साथ ही खाद्यान्नों का समय पर उठाव कराते हुए 15 दिन के अंदर शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने चना दाल वितरण में प्रगति लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा को कहा कि खाद्यान्न का उठाव और वितरण समय पर करना सुनिश्चित करें. खाद्यान्न के उठाव और वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पैक्स केंद्रों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें, ताकि धान अधिप्राप्ति के समय किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. बैठक में जिले के पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना से दी जाने वाली राशन समय पर उपलब्ध कराने की बात कही. सोना-सोबरन धोती साड़ी योजनांतर्गत सभी लाभुकों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी प्रखंड के एमओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है