14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेवल्स एजेंसी संचालक को किडनैप कर पीटा, VIDEO बनाकर घरवालों से मांगे 6.50 लाख रुपये

jamshedpur news: कदमा भाटिया बस्ती निवासी सुपर एक्सप्रेस टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सुनील कुमार प्रसाद को कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो में कार से अगवा कर लिया गया.

Jamshedpur News: जमशेदपुर के कदमा भाटिया बस्ती निवासी व सुपर एक्सप्रेस टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सुनील कुमार प्रसाद को कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो में कार से अगवा कर लिया गया. घटना दो जुलाई की है. शिकायत मिलने पर कदमा और कपाली ओपी की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेवल्स एजेंसी संचालक सुनील कुमार प्रसाद को सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने मानगो रोड नंबर-15 निवासी धीरज बरेल,आदित्यपुर निवासी सूरज प्रकाश झा और गैराज संचालक दिलीप महतो को गिरफ्तार किया है.

वहीं, पुलिस ने अगवा में इस्तेमाल की गयी इनोवा (जेएच05डीक्यू 3397) को जब्त कर लिया है. इस संबंध में सुनील कुमार प्रसाद ने कपाली ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कपाली ओपी में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार धीरज ने पुलिस को बताया कि उसका सुनील पर 1.50 लाख रुपये बकाया था. वह रुपये देने में आना-कानी कर रहा था. इसी कारण सबक सिखाने के लिए उनलोगों ने ऐसा किया. पुलिस के अनुसार रुपये को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था.

पिटाई का वीडियो बनाकर सुनील के घरवालों से मांगी फिरौतीघायल ट्रेवल्स एजेंसी संचालक सुनील कुमार प्रसाद के अनुसार मानगो रोड नंबर-15 निवासी धीरज बरेल का मुझपर 1.50 लाख रुपये बकाया था. मैंने रुपये लौटाने का भरोसा दिया था. गत 2 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे धीरज ने फोन कर मुझे डोबो बुलाया. जिसके बाद जबरन सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकार डिमना चौक के पास दिलीप महतो के गैराज में ले गये.

इस दौरान कार में धीरज के अलावा आदित्यपुर का सूरज प्रकाश झा भी मौजूद था. सूरज प्रकाश झा ने खुद को नक्सली बताते हुये मेरे साथ मारपीट की. सूरज प्रकाश झा अपनी कार में एंटी करप्शन ब्यूरो का बोर्ड लगाकर चलता है. इनलोगों ने मेरा हाथ और मुंह बांध कर कार की डिक्की में डाल दिया था. दिलीप महतो की गैराज पहुंचने पर उनलोगों ने वहां शराब पीया. जिसके बाद उनलोगों ने इनोवा कार मंगायी.

मुझे स्विप्ट से निकालकर इनोवा कार की डिक्की में डाल दिया. फिर मुझे श्यामसुंदर थाना क्षेत्र के हाथी बारी ले गये. वहां भी उनलोगों ने शराब का सेवन किया और फिर मेरी पिटाई की. पिटाई का उनलोगों ने वीडियो बनाने के बाद उसे पत्नी के मोबाइल में भेजकर पहले 4.50 लाख रुपये की मांग की. कुछ देर बाद 6.50 लाख रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. घरवालों ने पांच लाख देने की सहमति जतायी. जिसके बाद पत्नी ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया. रात भर हमलोग हाथीबारी में रहे. अहले सुबह पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद सभी को कदमा थाना लाया गया. घटनास्थल डोबो होने के कारण सभी को कपाली ओपी भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें