17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बढ़ी चोरी-छिनतई की घटनाओं पर लगाये लगाम, पोक्साे और एसटी-एससी केस का निष्पादन करे जल्द : जोनल आईजी

जोनल आईजी अखिलेश झा और कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने गुरुवार को जिला के अपराध व सड़क हादसों की समीक्षा की. शहर में बढ़ी चोरी-छिनतई की घटनाओं पर लगाये लगाम, पोक्साे और एसटी-एससी केस का निष्पादन करने का दिया निर्देश

जोनल आईजी अखिलेश झा ने की पूर्वी सिंहभूम जिले के अपराध और सड़क हादसों की समीक्षा

Jamshedpur police Meeting: Zonal IG अखिलेश झा और Kolhan DIG मनोज रतन चौथे ने गुरुवार को जिला के Crime व सड़क हादसों की समीक्षा की. जोनल आईजी अखिलेश झा ने समीक्षा बैठक के दौरान POCSO and ST-SC मामले में दर्ज केस की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने केस के स्टेटस की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पोक्साे और एसटी-एससी मामले में दर्ज केस का निष्पादन करने में तेजी लाने की जरूरत है. केस का निष्पादन बेहतर ढंग से किया जा रहा है. लेकिन इन मामलों में और भी सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत है. ताकि इस तरह के Crime करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. East singhbhum Police की समीक्षा बैठक करने के लिए Zonal IG अखिलेश झा और Kolhan DIG मनोज रतन चौथे गुरुवार की सुबह SSP OFFICE पहुंचे. जहां जिला पुलिस की ओर से जोनल आईजी अखिलेश झा को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. फिर एसएसपी किशोर कौशल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने जोनल आईजी अखिलेश झा और कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीण एसपी ऋषव गर्ग, डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार, डीएसपी ट्रैफिक संजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Black Spot चिन्हित कर, अभियान चलाये :

Ssp 3
एसएसपी कार्यालय में सलामी लेते जोनल आइजी अखिलेश झा

जोनल आईजी अखिलेश झा ने Road accident पर काफी गंभीरता से चर्चा किये. उन्होंने बताया कि रांची के बाद जमशेदपुर जिला में सबसे ज्यादा दुर्घटना हो रही है. ऐसे में इन हादसों को कैसे रोका जाये, उस पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस शहर के ब्लैक स्पॉट का वेरिफिकेशन करे. पुलिस पदाधिकारी उन स्पॉट पर जा कर दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी ले. वाहनों के परिचालन के तरीके को देखे. ताकि दुर्घटना के कारण के बारे में जानकारी मिले और उस समस्या का निदान हो सके. इसके अलावे दुर्घटना कम करने के लिए यातायात पुलिस जागरूकता अभियान चलाये. ताकि लोग भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो सके. जिन जगहों पर जरूरत है वहां बोर्ड लगा कर लोगों को जागरूक करने की बात की.
लूट-छिनतई और चोरी की घटनाओं पर लगाए अंकुश

Ssp
एसएसपी कार्यालय पहुंचे जोनल आइजी अखिलेश झा व कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे

समीक्षा के दौरान जोनल आईजी ने पाया कि वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में चोरी, लूट और छिनतई की वारदात में बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके बाद जोनल आईजी अखिलेश झा ने चोरी व छिनतई के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चोरी, छिनतई और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें फौरन गिरफ्तार करे. इन घटनाओं के तरीकों को गहनता से देखे. इससे यह पता चल पायेगा कि कौन गिरोह कैसे घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसके लिए पुलिस को गश्ती के दौरान सक्रिय रहना जरूरी है. पुलिस गश्ती ज्यादा से ज्यादा करे. Zonal IG अखिलेश झा ने क्षेत्र में पुलिस की गश्ती और भी बढ़ाने का निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि आज समाज में नशा का कारोबार तेजी से हो रहा है. जिसमें टीन एजर्स शामिल है. हर थाना की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाये. वर्तमान में कई अपराध नशा का सेवन करने के लिए या नशा करने के बाद किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें