20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार लगातार कर रही विकास कार्य, गड़बड़ी करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे – जमा खान

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार में जितने विकास के कार्य नीतीश कुमार के राज में हुए हैं उतने कार्य कभी नहीं हुए.

किशनगंज.बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री जमा खान ने स्थानीय परिसदन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बिहार में जितने विकास के कार्य नीतीश कुमार के राज में हुए हैं उतने कार्य कभी नहीं हुए. लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग गड़बड़ी करने वाले है उनके खिलाफ जांच चल रही है वो बक्शे नही जाएंगे. बिहार में गड़बड़ी करने वाले किसी भी हाल में नहीं बचेंगे. मंत्री श्री खान ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए हुए कहा कि विपक्ष के नेता अनर्गल बयान बाजी करते है लेकिन उनके माता पिता ने भी सरकार चलायी है उस समय बिहार की क्या स्थिति थी यह किसी से छिपी हुई नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार एक बीमार राज्य था लेकिन आज विकास के साथ साथ राज्य में भाईचारा बना रहे उसके लिए भी मुख्यमंत्री काम कर रहे है. उन्होंने पुल गिरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा की मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. नीतीश कुमार सुबह से लेकर रात तक बिहार के विकास की चिंता करते है इसी लिए जहां भी कुछ गड़बड़ी हुई है उसमें सुधार होगा. विशेष राज्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री खान ने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग है, लोग कहते थे जातीय जनगणना नहीं होगी लेकिन हुई. इसी तरह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मिलेगा और आगामी 2025 में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी. मंत्री श्री खान ने कहा कि केंद्र में सरकार बनाने में सीएम नीतीश कुमार का जब हाथ लगा है तो देश और बिहार का संपूर्ण विकास होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में कोई मतभेद नहीं है और जब चुनाव होगा हम लोग एक जुट होकर चुनाव लड़ने का कार्य करेंगे. इस मौके पर जेडीयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, फैसल अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें