चोरौत. चोरौत बसोतरा पीएमजीएसवाई पथ में अधवारा समूह की रातों नदी पर पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन नदी में अधिक पानी आ जाने के बाद ध्वस्त हो गया था, जिसके चलते आवागमन ठप है. इस समस्या को लेकर तीन जुलाई को प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ खबर छपने, पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्र व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत की पहल पर आवागमन को चालू करने को लेकर गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग, पुपरी के सहायक अभियंता महेंद्र कुमार की मौजूदगी में वैकल्पिक डायवर्सन निर्माण का कार्य शुरू किया गया. अभियंता ने बताया कि इस डायवर्सन को ऊंचा करने के साथ हीं गाटर देकर बनाने का निर्देश दिया गया है. जल्द आवागमन सुचारू कराने को लेकर विभाग सख्त है. यह सड़क प्रखंड क्षेत्र के भंटाबारी एवं परिगामा पंचायत के साथ ही स्टेट हाइवे 87 पर जाने के लिए महत्वपूर्ण है. मौके पर पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, स्नेहा सिंह, संवेदक कुंदन कुमार व मनोज सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है