सीतामढ़ी. एसएफसी, रीगा और रून्नीसैदपुर गोदाम के घोटालेबाज व प्राथमिकी अभियुक्त पूर्व एजीएम जय नारायण सिंह से खाद्यान्न गबन के एवज में राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए उनके खिलाफ नीलाम वाद दायर करने की कार्रवाई चल रही है. एसएफसी के जिला प्रबंधक ने एसएफसी के उप महाप्रबंधक, दावा, पटना को एक पत्र भेजकर सिंह के कारनामों की विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने चावल और गेहूं का आर्थिक दर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि सिंह से खाद्यान्न गबन के एवज में राशि की वसूली को नीलाम वाद दायर किया जा सके.
— दो थानों में दर्ज है प्राथमिकी
जिला प्रबंधक ने जानकारी दी है कि सिंह के खाद्यान्न गबन को लेकर रीगा व रून्नीसैदपुर थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. दोनों गोदाम सील था. डीएम के आदेश पर दोनों अंचलों के सीओ द्वारा गोदामों का इंभेंट्री बनाया गया है. बताया है कि पूर्व एजीएम सिंह द्वारा रून्नीसैदपुर गोदाम से गेहूं 4038 बोरा (2053.72 क्विंटल) व चावल 1088 बोरा (5520.52 क्विंटल) और रीगा गोदाम से गेहूं 1479 बोरा (740.12 क्विंटल) व चावल 7302 बोरा (3857.57 क्विंटल) का गबन कर लिया गया है.
— क्या है यह पूरा मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है