20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्रत्येक शनिवार को डीइओ व बीइओ लगाएंगे शिक्षक दरबार

शिक्षा विभाग में अब प्रत्येक शनिवार को विद्यालय अवधि के उपरांत शिक्षक दरबार का आयोजन किया जाएगा.

डुमरा. शिक्षा विभाग में अब प्रत्येक शनिवार को विद्यालय अवधि के उपरांत शिक्षक दरबार का आयोजन किया जाएगा. यह दरबार जिला स्तर पर डीईओ तो प्रखंड स्तर पर बीइओ लगाएंगे, जहां शिक्षकों की समस्या का निवारण किया जाएगा. इस संबंध में विभागीय अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने डीइओ को पत्र भेजकर विस्तृत दिशा-निर्देश से अवगत कराया है. बताया गया है कि शिक्षक दरबार में संबंधित अधिकारी शिक्षकों की समस्या सुनेंगे व उनकी समस्याओं पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनका समाधान करेंगे. एसीएस ने स्पष्ट किया है कि डीइओ के स्तर से समाधान न होने वाली समस्या व शिकायत ही राज्य मुख्यालय पहुंचे, इसे डीइओ सुनिश्चित करेंगे. — विभाग ने मांगा भवन निर्माण का प्रस्ताव शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आधारभूत संरचना को भी बेहतर बनाने की दिशा में कार्य योजना तैयार किया है. सभी डीईओ को निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यालयों का भवन बेहतर स्थिति में हो. प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग कमरा निर्धारित हो. यदि वर्ग कक्ष वर्तमान में निर्माणाधीन हो या कक्षा के अनुपात में कमरे न हो तो निकटतम सामुदायिक भवन या अन्य सरकारी भवनों पर भी कक्षा संचालन की व्यवस्था की जा सकती है. साथ ही विभाग ने बताया है कि नये पक्के भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव व सभी अतिरिक्त भवन के निर्माण का प्रस्ताव संकलित कर डीएम शिक्षा विभाग को सौपेंगे. –निर्धारित मापदंड के अनुरूप हो बेंच-डेस्क सभी विद्यालयों में आवश्यकतानुसार बेंच-डेस्क की व्यवस्था कराना है. इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाना है. यदि बेंच-डेस्क निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं हो तो आपूर्तिकर्ता को बदलने का आदेश दिया जाएगा. निम्न गुणवत्ता के उपस्करों को नहीं बदलने पर आपूर्तिकर्ता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. — उपस्थिति को लेकर बनी जीरो टॉलरेंस की नीति शिक्षकों की उपस्थिति पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाये जाने को लेकर सभी शिक्षक अपने डिजिटल लैब व मोबाइल के माध्यम से अपनी उपस्थिति बनाएंगे. यदि विशेष परिस्थिति में किसी शिक्षक को छुट्टी की आवश्यकता होगी तो उस संबंध में वे औपचारिक रूप से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही अवकाश पर प्रस्थान करेंगे. — संतोषजनक कार्य नहीं करने पर कार्यमुक्त होगा एजेंसी शिक्षा विभाग ने विभिन्न कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए ऑउटसोर्सिंग एजेंसी की व्यवस्था स्थापित किया है. ओउटसोर्से एजेंसी के द्वारा मुहैया कराये गए मानव बल यदि ठीक से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया जाये. एसीएस ने इसको लेकर डीईओ को निर्देश दिया है कि ओउटसोर्से एजेंसी की सेवा असंतोषजनक व त्रुटिपूर्ण हो तो उस ओउटसोर्से एजेंसी को भी हटाने या ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई किया जाये. बॉक्स- — तीन विद्यालयों में बंद रहा एमडीएम, एचएम व बीआरपी से जवाब-तलब डुमरा. विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रहने पर एक साथ तीन विद्यालयों के प्रधान व संबंधित बीआरपी से जवाब-तलब कर प्रति विद्यालय के अनुसार एचएम व बीआरपी से एक-एक हजार रूपये की कटौती करने की कार्रवाई किया जाएगा. उक्त कार्रवाई एमडीएम डीपीओ ने विभागीय निर्देश के आलोक में किया है. बताया गया है कि आईवीआरएस के अवलोकन में पाया गया कि मेजरगंज के मध्य विद्यालय हरपुर कला व रुन्नीसैदपुर के मध्य विद्यालय जहांगीरपुर में गत दो जुलाई तो पुपरी के मदरसा दारुल बनात मौलानगर में गत एक जुलाई को खाद्यान्न के कारण से बंद दिखाया गया है. डीपीओ आयुष कुमार ने बताया कि एमडीएम संचालन को लेकर लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है. खाद्यान्न के कारण एमडीएम बंद रखने पर एमएस हरपुर कला व जहांगीरपुर के एचएम, मदरसा दारुल बनात के प्रधान मौलवी के साथ-साथ मेजरगंज, पुपरी व रुन्नीसैदपुर के बीआरपी से एक-एक हजार रूपये की कटौती करने की कार्रवाई किया जाएगा. साथ ही उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें