21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने की अपराध की समीक्षा

लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

हुसैनाबाद. पलामू रेंज के डीआइजी वाइएस रमेश गुरुवार को हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया गांव पहुंचे. 26 जून को नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाये जाने की घटना का जायजा लिया. इसके बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र में अपराध की समीक्षा की. एसडीपीओ कार्यालय की संचिकाओं का अवलोकन कर उसे अपटूडेट रखने का निर्देश दिया. लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि कांड के पर्यवेक्षण के दौरान कोई भी निर्दोष फंसे नहीं और कोई भी दोषी बचे नहीं के फार्मूला पर काम करें. ताकि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बना रहे. इससे छोटी-बड़ी सूचनाएं भी पुलिस को मिलेगी. जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से पहले उस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा. मौके पर हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, हुसैनाबाद थाना प्रभारी आरएस पटेल, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें