घाघरा.
थाना क्षेत्र के कुगांव निवासी छात्रा सुंदर मुनी कुमारी (20) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते घाघरा थाना के एसआइ विकास कुमार घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सुंदरमुनी कुमारी बुधवार की दोपहर घर से अपने खेत पतराटांड़ जामुन चौरा गयी थी, पर वहां से वह लौट कर नहीं आयी. घर वाले यह सोच में रह गये की खेत की तरफ, जो घर है. उसी में सुंदरमुनी होगी. जब गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने सुंदरमुनी का झूलता हुआ शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी. मृतका की मां गोहाली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि उसके पति की मौत 10 वर्ष पहले हो चुकी है. सुंदरमुनी इस वर्ष कस्तूरबा प्लस टू से इंटर पास कर बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में डॉक्यूमेंट तैयार कर रही थी. मुझे जरा भी अंदेशा नहीं लगा कि वह आत्महत्या करेगी. घटना के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है. थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है