22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सात में दो माह पहले बनी सड़क हुई ध्वस्त

स्थानीय शहर के वार्ड सात में करीब दो माह पहले बनी पीसीसी सड़क पहली बरसात के पानी में ही ध्वस्त हो गयी. इसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है.

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के वार्ड सात में करीब दो माह पहले बनी पीसीसी सड़क पहली बरसात के पानी में ही ध्वस्त हो गयी. इसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है. ऐसे में एसडीओ द्वारा जांच कर कार्रवाई की बात कही गयी. मालूम हो कि बिहार में जहां एक तरफ पुल गिर रहे हैं, वहीं मोहनिया में करीब दो माह पूर्व बनी सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, मोहनिया के वार्ड नंबर सात में करीब दो माह पूर्व योजना संख्या 24/22-23 आफताब मंजिल के घर से मलाई बाबू के घर तक 7 लाख 69 हजार 400 रुपये की लागत से पीसीसी और नाला का निर्माण किया गया. इससे लोगों में काफी खुशी थी. क्योंकि, काफी इंतजार के बाद सड़क और नाला का निर्माण हुआ था. लेकिन, निर्माण कार्य के करीब दो माह बाद ही अनियमितता की भेट चढ़ गयी. सड़क बरसात की पहली बारिश में ध्वस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर संबंधित ठेकेदार और विभाग पर घटिया सामग्री का उपयोग करने और गलत तरीके से सड़क बनाने का आरोप लगा रहे हैं. #क्या कहते हैं लोग –इस संबंध में वार्ड सात के गोलू कुमार ने बताया कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और सही से निर्माण नहीं कराया गया है. इसके कारण सड़क टूट गयी. सड़क जब बन रही थी तो हम लोगों को काफी खुशी हुई, लेकिन यह खुशी एक माह भी नहीं चल पायी. –इस संबंध में वसीम कुरैसी ने बताया निर्माण में लापरवाही बरती गयी, जिससे सड़क कुछ माह में ही ध्वस्त हो गयी है. इसे गंभीरता से लेते हुए निर्माण कराना चाहिए. #क्या कहते हैं इओ# इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया हमारे कार्यकाल के पहले का सड़क निर्माण हुआ है. रेलवे की बाउंड्री पर सड़क टीका थी. जब बाउंड्री गिर गयी, तो सड़क भी ध्वस्त हो गयी. ठेकेदार को मेंटनेंस के लिए बोला गया है. कब सड़क का निर्माण और कितने से हुआ है, पूछने पर उन्होंने कहा फाइल देखना पड़ेगा. #क्या कहते हैं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि# इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम ने बताया रेलवे की बाउंड्री गिरने के कारण सड़क ध्वस्त हुई है, जो करीब चार माह पहले बनी थी. #क्या कहती हैं जिला पार्षद # इस संबंध में जिला पार्षद गीता पासी ने बताया की ठेकेदार द्वारा निर्माण में लापरवाही बरती गयी है. इससे सड़क टूट गयी है. #क्या कहते हैं एसडीओ# इस संबंध में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, मेरे द्वारा खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया जायेगा और संबंधित मामले में जांच के बाद जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें