सरमेरा. नगर पंचायत सरमेरा के वार्ड नंबर 6 स्थित बलवा भिट्ठा में पानी में डूब कर एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई. मृतक इसी वार्ड के स्व अशोक राम का 19 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार था. परिजनों ने बताया कि मृतक शौच के लिए घर से निकला था. पानी छूने के दौरान खेत में बने पानी भरे गड्ढे में गिर गया. दिवंगत अर्ध विक्षिप्त के साथ-साथ मुकबधिर भी था. जिसके कारण आसपास के लोग ना तो उसका शोर सुन सके, ना ही वह वह स्वयं गड्ढे से वाहर निकल पाने में सक्षम हो पाया. फलस्वरूप दिव्यांग ने अपना दम तोड़ दिया. काफी देर बाद वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर लोगों की नजर मृतक के शव पर पड़ी. वहीं घटना के बाद इस वार्ड के कुछ लोगों का कहना है कि बलवा भिट्ठा में जहां-तहां जल जमाव के कारण यह घटना घटी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण किए गए जल निकासी के अवरुद्ध मार्ग को साफ नहीं कराए जाने के कारण जल जमाव की समस्या लगातार बनी रहती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है