21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू की जायेगी केशोपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजपुर परसनपाह पंचायत में जिलाअधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया

फाइल- 27- डीएम ने नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, जिविका भवन, यात्री शेड का किया उद्घाटन

4 जुलाई- फोटो- 24- उद़्घाटन करते डीएम अंशुल अग्रवाल व डीडीसी4 जुलाई- फोटो- 25. उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों की भीड़

— बहुत जल्द शुरू होगा केशोपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति

— बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासनिक गतिविधियां बढ़ाने की हिदायत

सिमरी- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजपुर परसनपाह पंचायत में जिलाअधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, जीविका भवन, यात्री शेड का फीता काटकर विधिवत किया गया तथा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण एवं केशोपुर जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने उद्घाटन समारोह के दौरान हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन, एवं पंचायत के मुखिया सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनमानस के लिए विकास की इतनी बड़ी योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाया गया.सरकारी योजना का शत प्रतिशत लाभ लोगो तक पहुंचना के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है . पंचायत के साथ साथ आसपास के लोगों के लिए बहुत बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा तालियां बजाकर उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगो ने हर्ष व्यक्त किया गया . वहीं निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान थोड़ी बहुत कमी देखने के पश्चात उन्होंने संवेदक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दुरुस्त करने की निर्देश दिया साथ ही उन्होंने केशोपुर जलापूर्ति योजना के निरीक्षण करने पहुंचे तो मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कहा कि कुछ चिजों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ समन्वय स्थापित होने में दिक्कत हो गया था लेकिन अब सारी बधाएं दूर कर लिया गया है. प्रखंड के अधिकाशतः पंचायत के गांवों में शुद्ध पानी का संचालन शुरू कर दिया जायेगा .इसके अलावा वैसे भी जिला के कुछ पंचायतो को चिन्हित किया गया है जो केशोपुर जलापूर्ति केंद्र के क्षेत्र में आते है उन्हे भी शुद्ध आपूर्ति पहुंचाने के लिए योजना पर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. तत्पश्चात जिला अधिकारी ने दियराचंल के बाढ़ प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को बाढ से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. प्रतिनियुक्त श्रमिकों तथा संबंधित एजेंसियों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा कटाव के संबंध में अविलंब तात्कालिक कार्रवाई करने तथा संदर्भित स्थल के मजबूतीकरण हेतु योजना तैयार कर विभाग में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी ,राजपुर परसनपाह पंचायत के मुखिया सहित सुनील यादव के साथ साथ भारी संख्या में प्रशासनिक तंत्र व आमजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें