15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएसआर यूनियन ने मानगो में किया प्रदर्शन

फ्रेंको इंडियन फार्मा प्रबंधन पर यूनियन ने लगाया मजदूर विरोधी रवैया का आरोप

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआर) के जमशेदपुर के सदस्यों ने गुरुवार को अनुचित श्रम व्यवहार के खिलाफ मानगो में झारखंड शाखा मेसर्स एसएस इंटरप्राइजेज के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान लंबित समस्याओं पर बातचीत शुरू करने और सभी झूठी पुलिस शिकायतों को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन को यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड सुब्रत बिस्वास, जमशेदपुर इकाई के अध्यक्ष कॉमरेड वाई डी मौली आदि सदस्यों को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि मुंबई स्थित दवा कंपनी मेसर्स फ्रेंको इंडियन फार्मा ने मजदूर विरोधी नीति अपनाते हुए ट्रेड यूनियन अधिकारों पर सीधे हमला किया. प्रबंधन ने मान्यता प्राप्त शिकायत निवारण कमेटी की पूरी तरह से उपेक्षा करते हुए वेतन और व्यय प्रतिपूर्ति में मनमाने तरीके से कटौती की.

कंपनी में कार्यरत सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को बीमार पड़ने पर छुट्टी नहीं देने, आकस्मिक अवकाश को रद्द करने, कॉन्फ्रेंस और ट्रेनिंग प्रोग्राम के कार्यक्रमों में अपमान और उत्पीड़न करने जैसे हथकंडे का सहारा लिया. मनसा से दूर दराज क्षेत्रों में तबादला कर दिया. प्रबंधन की गैर-जिम्मेदारना रवैया को देखते हुए बीएसएसआर यूनियन ने औद्योगिक शांति और सद्भाव बनाये रखते हुए कंपनी प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगों को रखा. इस पर फ्रेंको इंडियन प्रबंधन ने पटना, गिरिडीह और अब मुजफ्फरपुर में आधारहीन, मनगढ़ंत आरोपों के साथ झूठी पुलिस शिकायतें पुलिस के समक्ष दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: जमशेदपुर कोर्ट के आदेश से सील सरकारी बिल्डिंगों में चल रहा मरम्मत कार्य, रह हैं लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें