11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमास्टर की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या

पोस्टमास्टर की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या

प्रतिनिधि, आलमनगर

आलमनगर थाना क्षेत्र के आलमनगर-फुलौत सड़क पर अठगामा टोला के पास गुरुवार को दिनदहाड़े ग्रामीण पोस्टमास्टर शिवरत्न मंडल की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. शिवरत्न मंडल प्रखंड के बजराहा पोस्ट ऑफिस का पोस्टमास्टर था. प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को भी आलमनगर स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमास्टर शिवरत्न बजराहा की ओर से आ रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने सती स्थान से आगे अटगामा टोला के पास बांस के बिट्टी के सामने बाइक रोककर गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही पोस्टमास्टर शिवरत्न मंडल की मौत हो गयी.

परिजनों ने बताया कि 10 साल पूर्व बड़े भाई पोस्टमास्टर अरविंद मंडल जो आर्मी से रिटायर होकर गांव आने के बाद पोस्ट ऑफिस ज्वाइन किया था. उसकी भी हत्या आलमनगर थाना क्षेत्र के कुंजोरी पंचायत स्थित लोका टोला के पास पोस्ट ऑफिस से आने के दौरान अपराधियों ने हत्या कर दी थी. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, आशुतोष त्रिपाठी, नीलम कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर शांत करने का घंटों प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण एक ही परिवार के दस साल के अंदर में दोनों बेटों को गोली मारकर हत्या को लेकर आक्रोशित दिखे. वही उदाकिशुनगंज पुलिस इंस्पेक्टर वासुदेव राय स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया, लेकिन देर संध्या तक जिला के पुलिस कप्तान को आने की मांग पर अड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें