भागलपुर. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को कई विभागों की समीक्षा की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इ-केवाइसी की प्रगति में तेजी लाने और एक सप्ताह के अंदर इसमें अपेक्षित प्रगति दिखाने और उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. सभी एसडीओ को निर्देशित करने कहा गया कि नये राशन कार्ड बनाने के लिए जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उन सबों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर किया जाये. डीएम ने कहा कि जितने भी आवास पूर्णता की स्थिति में हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये और लंबित किस्त की राशि जल्द से जल्द लाभुकों को उपलब्ध करायी जाये. वैसे पर्यवेक्षक और आवास सहायक जिनके कार्य असंतोषप्रद है उनकी समीक्षा हर दूसरे दिन बुला कर की जाये. मनरेगा की समीक्षा में मानव दिवस को बढ़ाने का निर्देश दिया और अधिक से अधिक योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. लंबित पीएम किसान योजना को तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया. बीज वितरण का कार्य 10 जुलाई तक करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है