13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत

हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, डूमरकोला गांव में पसरा मातम

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के डूमरकोला गांव में दो सगी बहनों की नहर में डूबने से मौत हो गयी. दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि दोनों बच्ची घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर के समीप शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में डूब गयी और उनकी मौत हो गयी. मृतक डूमरकोला के चेलहक्का टोला निवासी बाबूलाल रजक की नौ वर्षीय पुत्री सुगंधा कुमारी और सात वर्षीय रोशनी कुमारी है. परिजनों ने बताया कि दोनों बुधवार शाम 4:00 बजे के करीब ही अपने घर से निकली थी. काफी देर बाद भी जब वह लौटकर नहीं आयी, तो हमलोग खोजबीन करने लगे. खोजबीन के क्रम में आठ बजे शाम के बाद पता चला कि दोनों नहर के ओर जा रही थी. इसके बाद नहर के पास जाकर खोजबीन की, तो दोनों का शव बरामद हुआ. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि बाबूलाल रजक को तीन बच्चे थे, जिसमें उनकी दो बेटी और एक डेढ़ साल का बेटा है. सगी बहनों की मौत के बाद उनके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया है. गुरुवार सुबह दोनों मासूम के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. खैरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताते चलें कि बुधवार को ही खैरा प्रखंड के जीतझींगोई गांव निवासी एक 16 वर्षीय किशोर की मौत पानी में डूबने से हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें