11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत देखने जा रहे बुजुर्ग किसान की कमला नदी में डूबने से हुई मौत

किसान की मौत से परिवार में मातम

हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 लखनपुर गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग कमला नदी के उस पार अपना खेत देखने जा रहे थे. गहरे पानी में चले जाने के कारण नदी में डूबने से मौत हो गयी. मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, करुणा देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि मोती महतो उम्र 75 वर्ष पिता स्व कार्तिक महतो का कमला नदी उस पार जमीन खेती बाड़ी है. मृतक अपने खेत देखने कमला नदी के उस पार जा रहे थे. अचानक गहरे पानी में डूब गये. कुछ लोगों ने हो हल्ला किया. शोर गुल सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों के काफी खोजबीन के बाद नदी से बाहर निकाला गया. तबतक उक्त वृद्ध की मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि कमला नदी में पुल नहीं रहने के कारण प्रत्येक साल नदी में डूबने से लोगों की मौत हो रही है. पुल निर्माण की मांग को लेकर कई बार सांसद, विधायक स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पदाधिकारियों को लिखित मौखिक आग्रह किया गया है. बावजूद पुल निर्माण नहीं कराया जा रहा है. जिसको लेकर प्रत्येक साल यह घटना घटित हो रही है. लोगों की जाने जा रही है. राहुल राज रेनू ने बताया कि मोती महतो एक सज्जन व गुणी व्यक्ति थे. जो फणीश्वर नाथ रेणु जीवनी पर आधारित लघु फिल्म पढ़ुआ मेहमान में रेनू के गाड़ीवान का किरदार निभाये थे. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था. ऐसा कहा जाता था कि मोती महतो एक अच्छा कल के अनुभवी के साथ पशुपालक और अच्छे किसान थे. मोती महतो अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र और पूरे परिवार को छोड़ गये. घटना की जानकारी जनप्रतिनिधियों ने सीओ व थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही हसनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कार्रवाई में जुट गयी. इस संदर्भ में सीओ कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आवेदन देने के बाद ही सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें