13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों ने नर्सिंग होम को किया सील

सिविल सर्जन व एसडीओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई

फारबिसगंज. सिविल सर्जन अररिया व एसडीओ फारबिसगंज के निर्देश के आलोक में फारबिसगंज पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक स्वास्थ्य विभाग के अन्य कनीय पदाधिकारियों ने दंडाधिकारी के रूप में मौजूद अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में शहर के हॉस्पिटल रोड में स्थित एक नर्सिंग होम को सील कर दिया. नर्सिंग होम सील करने के बाद पूछे जाने पर पीएचसी प्रभारी डॉ बसाक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रसव पीड़िता के परिजन ने वरीय पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के प्रसव कक्ष में नार्मल डिलिवरी के लिए भर्ती हुए प्रसव पीड़िता को एक आशा द्वारा प्रसव कक्ष में डिलिवरी नहीं करवा कर उसे दिग्भ्रमित कर अनुमंडलीय अस्पताल के बजाय शहर के हॉस्पिटल रोड में एक फर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां नार्मल डिलिवरी कराने के बजाय सिजेरियन ऑपरेशन से डिलिवरी करायी गयी. जिसके बाद प्रसव पीड़िता की स्थिति गंभीर हो गयी. पीड़ित प्रसव पीड़िता के पीड़ित परिजन के द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद उक्त मामले के जांच के लिए सिविल सर्जन के द्वारा जांच टीम गठित किया गया था. जांच टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दिया था. पीएचसी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सिविल सर्जन व एसडीओ के निर्देश के आलोक में उक्त परिसर में सील करने के लिए पहुंचने पर वहां कोई चिकित्सक नही मिलने नर्सिंग होम में एक रूम मिलने जिसमें पूर्व से ताला लगे होने की बातें कही. कहा कि ताला लगी उसी एक रूम को सील किया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों में बीईई पंकज कुमार,रामदेव साह,प्रदीप कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी के अलावा स्थानीय थाना के अनि मो अलहक व पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें