19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम कर उत्पाद विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के समीप गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैघ शराब के खिलाफ कार्रवाई के विरोघ में लोगों ने समस्तीपुर- मुसरीघरारी मार्ग को जाम कर दिया

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के समीप गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैघ शराब के खिलाफ कार्रवाई के विरोघ में लोगों ने समस्तीपुर- मुसरीघरारी मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशितों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पडा. गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम ने मोहनपुर चौक स्थित शिव मंदिर के पास चाय नाश्ते की एक दुकान में छापेमारी कर एक युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस अभिरक्षा से आरोपित को मुक्त कराने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आरोपित को अपने साथ ले गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मोहनपुर चौक के समीप बास बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि उत्पाद विभाग की टीम ने पकडे गए युवक की पीटाइ और स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार किया. पकड़े गए आरोपित को मुक्त कराने की मांग कर रहे थे. सूचना परदलबल के साथ पहुंचे मुफस्सिल थानाघ्यक्ष पिंकी प्रसाद ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पडा. पकडे गए आरोपित की पहचान भमरुपुर के मोहम्मद सुल्तान के रूप में बताई गई है. वह मोहनपुर चौक के समीप ही साइकल पंक्चर की दुकान संचालित करता है. स्थानीय लोगों ने अनुसार वह घटना के वक्त दुकान बंद कर चाय नाश्ते की दुकान में नाश्ता कर रहा था. इस संबंध में उत्पाद अघिक्षक शैलेन्द्र चौघरी ने बताया कि मेडिकल ब्रेक एनाइजर से की गई जांच में पकडे गए आरोपित के नशे की पुष्टी हुई है . मारपीट का आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें