20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता परेशान

पावर सब स्टेशन लदनियां में स्थापित 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर एक जुलाई को हुई बारिश के बाद अचानक काम करना बंद कर दिया.

लदनियां . पावर सब स्टेशन लदनियां में स्थापित 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर एक जुलाई को हुई बारिश के बाद अचानक काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद प्रखंड में उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की समस्या खड़ी हो गई. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने की सूचना तत्काल कनीय अभियंता देव ऋषि द्वारा विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता अजय कुमार, मनोज कुमार, एसडीओ सुनील कुमार द्वारा पावर सबस्टेशन में मौजूद ट्रांसफाॅर्मर की जांच की गई. जांच के दौरान ट्रांसफॉर्मर खराब पाए जाने के कारण तत्काल उसके बदलने की प्रक्रिया तेज कर दी गई. कनीय अभियंता देव ऋषि ने बताया कि प्रखंड में 9 मेगावाट विद्युत वितरण किया जाता है जिसके लिए पावर सब स्टेशन में एक 10 एमवीए एवं एक 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर मौजूद हैं. 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण पावर सबस्टेशन में मौजूद 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से उपभोक्ताओं की जरूरत को देखते हुए रोटेशन के माध्यम से सभी चार फीडरों में विद्युत आपूर्ति को जारी रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि 5 एमवीए ट्रांसफाॅर्मर से अधिकतम 4 मेगावाट विद्युत आपूर्ति संभव है इसलिए रोटेशन सिस्टम को अपनाया गया है.यहां तक कि खाजेडीह फीडर के आधे भाग को बरुआर पीएसएस से कनेक्ट कर वहां के उपभोक्ताओं की समस्या को दूर किया गया है. साथ ही बताया कि नया 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर आ गया है जो 48 घंटे के अंदर काम करना शुरू कर देगा जिसके बाद उपभोक्ताओं की शतप्रतिशत समस्या दूर कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें