सदर. एनएच-27 पर मब्बी महादेव मंदिर के सामने गुरुवार की शाम करीब चार बजे बस की ठोकर से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहवाजपुर कोठिया कुम्हार टोला निवासी रमेली पंडित के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि राहुल साइकिल से मब्बी चौक पर चाय दुकानदार के यहां झोला में मिट्टी का कुल्हड़ पहुंचाने जा रहा था. इसी क्रम में मब्बी महादेव मंदिर के निकट सामने से आ रही बस (बीआर 06 पीडी-3060) ठोकर मार कर भाग निकला. ठोकर लगते ही युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. राहुल की मौत पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर बांस बल्ला रखकर सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार सदल-बल वहां पहुंचे. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पुलिस व मुखिया प्रतिनिधि मो. शब्बानी के काफी समझाने पर लोग शांत हुए. इसके बाद यातायात चालू हुआ. गुस्साए लोग दुबारा जाम करना चाहे, लेकिन पुलिस व मुखिया प्रतिनिधि की पहल पर इसे रोका जा सका. इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क के दोनों लेन में वाहनों की कतार लग गयी. राहुल की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. महिलाओं में चीख-पुकार मचने लगी. मुखिया प्रतिनिधि ने मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन योजना से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. मब्बी थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी का नंबर मिल गया है. वाहन जब्त कर चालक व गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है