28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व साइबर ठगों को भगाने का मामला दर्ज

साइबर अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम के पर हमला कर जवानों को घायल करने व साइबर अपराधियों को भगाने के मामले में बेंगाबाद थाना में केस दर्ज किया गया है.

एक नामजद सहित 10-15 महिला-पुरुषों को पुलिस ने किया आरोपित

बेंगाबाद.

साइबर अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम के पर हमला कर जवानों को घायल करने व साइबर अपराधियों को भगाने के मामले में बेंगाबाद थाना में केस दर्ज किया गया है. कांड संख्या 90/24 के तहत एक नामजद सहित 10-15 महिला पुरुषों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी पियारी मंडल को जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसमें

क्या है मामला

बुधवार को साइबर डीएसपी आबिद खान को जानकारी मिली थी कि गेनरो पंचायत के साठीबाद गांव निवासी दिलीप मंडल के घर पर कई स्थानों से साइबर ठग पहुंचे हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं. डीएसपी जवानों के साथ गांव पहुंचे और दिलीप मंडल के घर से ठगी करने वालों को पकड़ लिया. इसी दौरान उसके घर की महिलाएं आगे आकर जवानों से उलझ गयीं. महिलाओं ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी की. वहीं, परिवार के पुरुष सदस्यों ने पथराव शुरू कर दिया.

एक जवान को महिला ने दांत काटकर छीन ली लॉकेट

घायल क्यूआरटी के जवान चंद्रकांत कुमार के अनुसार जैसे ही दिलीप मंडल के घर पर छापेमारी कर साइबर ठगों को पकड़ा गया. डीएसपी के निर्देश पर सभी को वाहन में बैठाने लगे इस दौरान उसके घर की कई महिला-पुरुष जवानों के साथ उलझ गये. गाली-गलौज के साथ पथराव शुरू कर दिया. पियारी मंडल ने जबरदस्ती दिलीप मंडल तथा उसके सहयोगियों को भगा दिया. पियारी को पकड़ने के दौरान उसके घर की एक महिला ने उसके हाथ में दांत काट लिया और गले से सोने की बजरंगबली का लॉकेट छीन लिया. सरकारी कार्य में बाधा और लोक सेवक के साथ गाली-गलौज व मारपीट के मामले में थाना में केस दर्ज करते हुए पियारी मंडल को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें