25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने किया पार्क का उद्घाटन

उद्घाटन के बाद किया पौधरोपण

फारबिसगंज. शहर से सटे प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रामपुर उत्तर के वार्ड संख्या 13 में स्थित अनुमंडल कार्यालय के परिसर में मनरेगा योजना के तहत 26 लाख 61 हजार 437 रुपये की लागत से निर्माण कराये गये पार्क का गुरुवार को एसडीओ शैलजा पांडेय ने विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश प्रथम दीपक कुमार, मुंसिफ सिविल जज शिव कुमार सिंटू,अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार आलोक, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. उद्घाटन के बाद एसडीओ सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने पार्क में घूम कर पार्क का निरीक्षण किया.यही नहीं पार्क के उद्घाटन समारोह के अवसर पर एसडीओ शैलजा पांडेय एसडीपीओ अलावा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज के अवर न्यायाधीश प्रथम दीपक कुमार व मुंसिफ सिविल जज शिव कुमार सिंटू ने पार्क के परिसर में अपने हाथों से पौधारोपण किया. रामपुर उत्तर पंचायत के मुखिया तनवीर आलम के प्रयास से मनरेगा योजना के तहत अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में पार्क का निर्माण कराये जाने पर मौजूद पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने इस कार्य की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें