16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढा खोदने के बाद दुरुस्त नहीं करने से परेशानी

पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़क को पहले की तरह नहीं बनाने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़क को पहले की तरह नहीं बनाने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. जहां किहीं भी बुडको ने गड्डा किया है, वहां की सड़क बारिश में धंस गयी है. इस पर चलना खतरनाक हो गया है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति शीलता स्थान चौक, भीखनपुर गुमटी नंबर-3 और आदमपुर चौक स्थिति भगत सिंह की प्रतिमा के बगल की सड़क है. इसके लिए जितना बुडको जिम्मेदार है, उससे कहीं ज्यादा पथ निर्माण विभाग. बुडको सड़क पर गड्डा खोदने के मामले में निर्देश का पालन नहीं कर रही है. उन्हें कहा गया है कि वह एक जगह का काम पूरा कर ले, तो दूसरी जगह गड्ढा खोदना है. लेकिन, वह एक साथ कई जगहों पर गड्ढा खोद रहा है और मिट्टी भर कर छोड़ दे रहा है. वहीं, पथ निर्माण विभाग से कहा गया है कि गड्डे को भरने की जैसे ही जानकारी मिलती है, तो तुरंत सड़क को पहले की तरह बनाना है. इसके एवज में उन्हें पहले 11 कराेड़ और बाद भी करीब 7 करोड़ रुपये मिले हैं. दोनों का रवैया गैर जिम्मेदाराना है और इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात नहीं हो सकी. सड़क धंसने और कीचड़मय रहने से गिर रहे राहगीर सड़क धंसने और कीचड़ युक्त रहने से रहगीर गिर रहे. ऐसी सड़कों पर चला भी नहीं जा रहा है. आदमपुर में तो भगत सिंह के बगल की सड़क पर लोगों का चलना भी कम हो गयी है. दुकानदारी तक चौपट हो गयी है. भीखनपुर गमटी नंबर-3 : लाल बत्ती जलने पर गाड़ी खड़ी करने लायक जगह नहीं भीखनपुर गुमटी नंबर-3 की स्थिति यह है कि सड़क धंसने के बाद वहां लाल बत्ती जलने पर गाड़ी खड़ी करने लायक तक जगह नहीं है. सिग्नल के पास ही सड़क खोद डाली थी. यहां ढाई महीने से गड्ढा रहा था और इसके बाद मिट्टी भर कर छोड़ दिया गया. पिछले तीन महीने से यहां सड़क नहीं बन सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें