28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दिव्यांग किशोर की मौत, परिजनों में मची चित्कार

घटना गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर के भोलादास बासा गांव में सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी से बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 12 वर्षीय दिव्यांग किशोर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है. मृतक दिव्यांग किशोर की पहचान भोलादास बासा, गांव निवासी मंटून शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पर एसआई रणवीर कुमार राजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा. इधर उक्त घटना से पीड़ित परिजनों में चित्कार मची हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित मंटून शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सुबह 5 बजे अपने घर से निकलकर शौच करने के लिए पश्चिम दिशा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जेसीबी के गड्ढे समीप शौच करने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में गिरकर डूब गया एवं पानी भरे गड्ढे में डूबकर दम घुटने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त किशोर दोनों हाथ एवं दोनों पैर से दिव्यांग रहने के साथ-साथ मंदबुद्धि भी था. जिसके कारण उक्त किशोर की मौत जेसीबी से सड़क निर्माण के दौरान बनाये गए गड्ढे में डूबने से हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें