प्रतिनिधि, सुलतानगंज
श्रावणी मेला को लेकर गुरुवार जिला प्रशासन के आदेश पर सीओ रवि कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. कच्चा कांवरिया पथ पर जगह-जगह बने अवैध झोपड़ी, रखे गये बांस, बल्ला को हटाया गया. काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त पहला कठपुलवा तक करा लिया गया. अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान बिजली आपूर्ति बंद करा दिया गया था. रेलवे ओवर ब्रिज से अतिक्रमण हटाने का शुरुआत किया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगहों पर लोगों का हल्का विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना था कि कांवरिया पथ मुख्य सड़क के पश्चिम दिशा में है. उसी ओर से कांवरिया पैदल यात्रा करते हैं. अतिक्रमण मुख्य सड़क के पूरब साइड से हटाने का क्या जरूरत है.सड़क के बगल की खाली जमीन को पूरी तरह कराया जायेगा खाली
सीओ ने बताया कि मुख्य सड़क के दोनों ओर जितनी सरकारी जमीन हैए उसे पूरा खाली कराना है. सावन में अधिक वाहन आते हैं. सड़क के बगल में खाली जगह रहेगा तो उससे जाम नहीं लगेगा. खाली जगह रखना बहुत जरूरी है. बताया कि अतिक्रमण हटाने के पहले जमीन का मापी कर सरकारी जमीन चिह्नित किया गया है. इसके बाद भी लोगों ने झोपडी, दुकान नहीं हटाया. सीओ ने बताया कि कुछ लोग स्वेच्छा से हटाकर अतिक्रमण मुक्त कर दिये थेए जो नहीं किये थे उनका हटाया गया. जेसीबी से पूरे कच्चा कांवरिया पथ से अवैध कब्जा हटाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी सहित महिला-पुरुष पुलिस बल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है