दरभंगा. डब्ल्यूआइटी की 50 से अधिक छात्राओं को सी-डैक, सीइटीपीए इंफोटेक, इंटर्नशाला, कंप्यूटर विज्ञान और आइटी शाखा में तथा बायोइनफॉर्मेटिक्स की छात्राओं को बहुराष्ट्रीय फार्मास्युटीकल कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिला है. निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने इस खुशी जतायी है. कहा कि यह उपलब्धि व्यावहारिक कार्य का अनुभव लेने के लि☺ए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इंटर्नशिप से छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग की जानकारी मिलेगी. छात्राएं विविध परियोजनाओं पर काम कर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेगी. इससे उन्हें अपने तकनीकी कौशल को निखारने, आवश्यक पेशेवर दक्षता को विकसित करने और उद्योग जगत के संपर्कों का एक मजबूत नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी. कहा कि संस्थान में एक सुस्थापित प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल है, जो इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसरों को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. निदेशक प्रो. मिश्रा ने संस्थान की इस उपलब्धि का श्रेय विकास को उच्च प्राथमिकता देने वाले कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है