13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 जुलाई तक शिक्षक कर सकेंगे सेल्फ नॉमिनेशन

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए शिक्षक 15 जुलाई तक पोर्टल पर ऑनलाइन सेल्फ नॉमिनेशन कर सकेंगे.

दरभंगा. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए शिक्षक 15 जुलाई तक पोर्टल पर ऑनलाइन सेल्फ नॉमिनेशन कर सकेंगे. शिक्षकों के सेल्फ नॉमिनेशंस के आधार पर जिला स्तरीय कमेटी समीक्षा के बाद राज्य को अनुशंसा भेजेगी. जिला स्तरीय कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी अध्यक्ष, राज्य प्रतिनिधि तथा जिला पदाधिकारी से नामित एक शिक्षाविद सदस्य होंगे. आवेदन द्वारा दी गयी जानकारी का फिजिकल वेरीफिकेशन टीम द्वारा कराया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षक का चयन मूल्यांकन मैट्रिक्स के अनुसार होगा. जिला चयन समिति तीन शिक्षकों का चयन करेगी. प्रत्येक शिक्षक के लिए विजिलेंस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्टेट सलेक्शन कमिटी को भेजा जाएगा. इसके अलावा जिला सलेक्शन कमिटी एक शिक्षक की अनुशंसा स्पेशल एजुकेटर के लिए करेगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर स्टेट सलेक्शन कमिटी को अग्रसारित किए जाने वाले आवेदनों में से ही शिक्षकों का चयन किया जाएगा. राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए यथासंभव 50 प्रतिशत महिला शिक्षकों को चिन्हित किया जाएगा. पूर्व की भांति इसमें नियोजित शिक्षक भी शामिल होंगे. उन्होंने भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पत्र के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें