-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने बीआरएबीयू के कुलपति और सभी कॉलेजों के प्राचार्य के नाम जारी किया पत्र मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स अब एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल कर सकेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया है. यूजीसी ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ ही कॉलेजों के प्राचार्य को यह पत्र भेजा है. कहा है कि सभी उच्च शिक्षण संस्थान अपने पाठ्यक्रम में एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल कर सकते हैं. इसके लिए शर्त यह है कि संस्थान काे एनसीसी ट्रुप्स से इसे वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने को लेकर संबंधन प्राप्त हो. यूजीसी ने कहा है कि एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को ऑफर किया जा सकता है, जिन्होंने एनसीसी कैडेट के रूप में अपना दाखिला कराया हो. बता दें कि एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट के लिए एनसीसी पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अनुसार डिजाइन किया गया है. पूरे पाठ्यक्रम के लिए 24 क्रेडिट प्वाइंट का निर्धारण किया गया है. इसमें अंकों का निर्धारण सेमेस्टर के अनुसार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है