-सख्ती के बाद भी महिला कोच में पुरुष यात्री कर रहे यात्रा-पूर्व मध्य रेलवे ने जारी की पखवाड़ा अभियान की रिपोर्ट -सोनपुर रेल मंडल से 235 रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश मुजफ्फरपुर. ट्रेन के महिला कोच में अनधिकृत रूप से पुरुष यात्रियों के सफर करने के आरोप में 15 दिनों में 892 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आनेवाले सभी रेल मंडलों में हुई है. अभियान आरपीएफ की ओर से चलाया गया है. महिला सुरक्षा का ख्याल रखते हुए आरपीएफ ने 15 से 30 जून के बीच महिला कोच में सफर करने वाले 892 पुरुषों को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ विभिन्न आरपीएफ पोस्ट में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत केस दर्ज किया गया. इसके बाद जुर्माना वसूल करते हुए रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा मुक्त किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दानापुर रेल मंडल में सबसे ज्यादा 499 लोग पकड़े गये. वहीं, सोनपुर मंडल ने 235 को पकड़ा है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 81 व समस्तीपुर मंडल में 77 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया गया. सीपीआरओ ने बताया कि मेमू व डेमू में महिलाओं के लिए विशेष कोच का प्रावधान है. इसमें सिर्फ महिलाओं को ही सफर करने की अनुमति है. अगर इसमें कोई पुरुष यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन्हें आरपीएफ गिरफ्तार कर रेल कोर्ट में पेश करती है. फिर सजा या जुर्माना या दोनों ही हो सकता है. ———— चेन पुलिंग में सोनपुर रेल मंडल में 72 धरे गये पखवाड़ा में अभियान समय पालन को लेकर भी चला. इसके तहत आरपीएफ की टीम ने पूमरे के विभिन्न रेलखंड से बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 471 को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी है. दानापुर मंडल से 218, समस्तीपुर मंडल में 98, सोनपुर मंडल में 72, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 48 व धनबाद मंडल में 35 लोगों को पकड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है