बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के सदर बाजार निवासी एक युवक को बुरी तरह से पीटकर घायल करने का आरोप तृणमूल समर्थित अपराधियों पर लगा है. आरोप है कि घटना के बाद युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित की शिकायत है कि पिटाई के पीछे स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता सद्दाम का हाथ है. यह घटना मंगलवार रात करीब एक बजे हुई. मंगलवार रात एक बजे के करीब सदर बाजार निवासी उक्त शख्स अपने घर लौट रहा था. आरोप है कि उसी दौरान स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता सद्दाम अपने साथियों के साथ उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में वह शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि वह घंटों बैरकपुर में सड़क किनारे पड़ा रहा. बाद में खबर मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. बाद में वहां उसका इलाज कर डॉक्टरों ने उसे वापस घर भेज दिया. लेकिन घर लौटने के बाद उसकी तबीयत फिर से खराब हो गयी. उसके बाद उसे कमरहट्टी के सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बारे में बैरकपुर के चेयरमैन उत्तम दास ने कहा कि घटना की पुलिस जांच कर रही है. उन्हें पुलिस पर भरोसा है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है