कोलकाता. कालीघाट में सीएम आवास के पास बुधावर को निगम के अधिकारी को सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने में मशक्कत करनी पड़ी थी. सीएम के परिवार के सदस्यों की ओर से विरोध जताया गया था. इस मामले में गुरुवार को मेयर फिरहाद हकीम ने निगम में बताया कि जमीन सरकारी है. वहां सीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कोलकाता पुलिस को कियोस्क बनाना था, इसलिए जमीन खाली कराकर पुलिस को दे दी गयी है. इससे सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी. पुलिस के द्वारा वहां कियोस्क बनाया जायेगा, ताकि धूप व बारिश में भी पुलिसकर्मियों को परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है