Bihar News: हमारे देश में प्रेम कहानियों को लेकर एक अलग ही राय और विचार गढ़ी जाती है. कई जगह इन्हें बाहें फैलाकर अपना लिया जाता है तो कहीं-कहीं ये कहानियां केवल कहानियां बनकर दृश्य मात्र रह जाती हैं. लेकिन एक कहावत हैं ना कि अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो तो सारी कायनात उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के गया में…
गया के बांकेबाजार थाने के खजुरिया गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा. दोनों अपने परिवार से छिप-छिपकर मिलते थे. लेकिन इस बार परिवार वालों को शक हो गया और लड़की के परिवारवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और थाने ले गए. थाने में विवाद होता इससे पहले ही पुलिस ने इस बात की सलाह दे दी कि दोनों की शादी करवा दी जाए. फिर क्या था, दोनों परिवारों की सहमति से प्रेमी प्रेमिका की शादी करवा दी गई.
ये भी पढ़ें: अर्धनग्न अवस्था में फरियादी से मिलते थे दरोगा जी, SP ने किया लाइन हाजिर
दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
खजुरिया गांव की रहने वाली 18 साल की पूजा कुमारी और आंजन गांव के 22 साल के संतन कुमार में पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग (interesting love marriage in bihar) चल रहा था. दोनों चोरी छिपे एक दूसरे से मिला करते थे. लेकिन इस बार प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी मंगलवार रात लड़की के घर पहुंचा तो इसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई.
घर के हीं लोगों उन्हें मिलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और अंजाम ये हुआ की दोनों को पकड़कर थाने ले गए. वहां पर थाने के पास बांकेधाम स्थित मंदिर परिसर में दोनों की शादी करा दी गई.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में भीड़ ने एक साधु को खंभे से बांधकर पीटा, फिर वीडियो किया वायरल…
शादी के साक्षी बने स्थानीय लोग और पुलिस
बता दें कि दोनों प्रेमी दूर के रिश्तेदार थे. दोनों किसी शादी में मील थे फिर दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों का अपने परिवार वालों से छिपकर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. इसी तरह जब मंगलवार रात (2 जुलाई) दोनों मिलने लगे तो परिजनों को भनक लग गई और दोनों को पकड़ लिया.
बांकेधाम मंदिर में प्रेमी युगल की विधिवत शादी कराई गई. मौके पर दोनों के स्वजन और गांव के लोग मौजूद थे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों बालिग थे. परिजनों की आपसी सहमति से दोनों की शादी कराई गई है.