Bihar Flood News: मानसून की बारिश के बीच जहां कई जिलों में लोग बाढ़ और कटाव से परेशान हैं वहीं डूबने से होने वाली मौत का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को कोसी व पूर्व बिहार के जिलों में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई. भागलपुर में मायागंज स्थित मुसहरी घाट के सामने दियारा से लौट रहे एक पशुपालक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. वह भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहा था और भैंस की पूछ हाथ से छूट जाने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया. जमुई में दो सगी बहन तो कटिहार में एक किसान की मौत डूबने से हो गयी.
जमुई, खगड़िया,कटिहार, सुपौल और सहरसा में भी हादसे
उधर जमुई जिले में दो सगी बहन आहर में डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई. वही खगड़िया के बेलदौर में एक युवक की मौत डूबने से हो गई. कटिहार के कदवा प्रखंड में एक युवक पनार धार में नहाने गया था जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. कटिहार जिले के ही हसनगंज प्रखंड में खेत देखने कमला नदी के उस पार जा रहे एक वृद्ध की मौत डूबने से हो गई. वहीं सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत नहर में डूबने से हो गई.जबकि सहरसा में कोसी नदी में एक बुजुर्ग महिला की मौत डूबने से हो गई.
भागलपुर में भैंस की पूंछ पकड़कर गंगा पार कर रहा था पशुपालक
भागलपुर के मायागंज स्थित मुसहरी घाट के सामने दियारा से लौट रहा मुस्तफापुर निवासी पशुपालक पप्पू यादव की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. उसके साथ दियारा गये लोगों ने बताया कि वे लोग हर दिन की तरह गुरुवार सुबह भी भैंस चराने के लिए दियारा गये थे, जहां से पप्पू यादव (30) भैंस की पूंछ पकड़ कर लौट रहा था. इसी दौरान बीच नदी में ही पप्पू का हाथ भैंस की पूंछ से छूट गया और वह डूब गया. करीब साढ़े आठ घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसके शव को गंगा नदी से निकाला गया.
खेत देखने जा रहे बुजुर्ग किसान की कमला नदी में डूबने से मौत
कटिहार के हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 लखनपुर गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग कमला नदी के उस पार अपना खेत देखने जा रहे थे. गहरे पानी में चले जाने के कारण नदी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मोती महतो (उम्र 75 वर्ष ) का कमला नदी उस पार जमीन खेती बाड़ी है. मृतक अपने खेत देखने कमला नदी के उस पार जा रहे थे. अचानक गहरे पानी में डूब गये. कुछ लोगों ने हो हल्ला किया. शोर गुल सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों के काफी खोजबीन के बाद नदी से बाहर निकाला गया. तबतक उक्त वृद्ध की मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि कमला नदी में पुल नहीं रहने के कारण प्रत्येक साल नदी में डूबने से लोगों की मौत हो रही है.
फणीश्वर नाथ रेणु जीवनी पर आधारित लघु फिल्म में किया था रोल
लोगों ने बताया कि मोती महतो एक सज्जन व गुणी व्यक्ति थे. जो फणीश्वर नाथ रेणु जीवनी पर आधारित लघु फिल्म पढ़ुआ मेहमान में रेनू के गाड़ीवान का किरदार निभाये थे. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था. ऐसा कहा जाता था कि मोती महतो एक अच्छा कल के अनुभवी के साथ पशुपालक और अच्छे किसान थे. मोती महतो अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र और पूरे परिवार को छोड़ गये.
जमुई में दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत
वहीं जमुई के खैरा प्रखंड क्षेत्र के डूमरकोला गांव में दो सगी बहनों की नहर में डूबने से मौत हो गयी. दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि दोनों बच्ची घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर के समीप शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में डूब गयी और उनकी मौत हो गयी. मृतक डूमरकोला के चेलहक्का टोला निवासी बाबूलाल रजक की नौ वर्षीय पुत्री सुगंधा कुमारी और सात वर्षीय रोशनी कुमारी है.