20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80000 पर टिका नहीं रह पाया Sensex, शुरुआती कारोबार में 475 अंक की बड़ी गिरावट

Sensex: एशियाई बाजारों में जापान की निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ शुरू हुए. दक्षिण कोरिया के कॉस्पी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. गुरुवार को अमेरिका का डाऊ जोंस बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Sensex: घरेलू शेयर बाजार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को 80000 के रिकॉर्ड हाई के स्तर पर बरकरार नहीं रख पाया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 474.80 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 79,574.87 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 99.70 अंक फिसलकर 24,202.45 पर आ गया. इससे पहले बुधवार को बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को 80,049.67 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 24,302.15 अंक पर बंद हुआ.

बहुत ही निर्दयी है बाजार : पीयूष गोयल

इस बीच, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को बाजार की बढ़त पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में शेयर बाजार में चार गुना बढ़ गया है. यह भारत के सकारात्मक वृद्धि चक्र में तेजी से प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय निफ्टी 5,700 अंक के आसपास था. अब यह 23,000-24,000 अंक को पार कर गया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निर्दयी बाजार है. यह सिर्फ आंकड़ों और भविष्य को देखता है. भारत वृद्धि के चक्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी प्रगति के कारण शेयर बाजार आगे बढ़ रहा है.

शेयरों का क्या है हाल

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ओएनजीसी, सिप्ला, टीवीएस मोटर, जायडस लाइफ, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, फेडरल बैंक, यूनाइटेड ब्रेवरीज, रिलायंस, आईआरसीटीसी, बायोकॉन, बीपीसीएल, भेल और बर्गर पेंट्स के शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं. एचडीएफसी बैंक, गोरदेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बंधन बैंक, टाइटन कंपनी, सिटी यूनियन बैंक, रैमको सीमेंट्स, जेके सीमेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना-चांदी के बढ़ गए दाम, आपने देखा क्या?

दूसरे बाजारों की क्या है स्थिति

दुनिया के दूसरे बाजारों में एशियाई बाजारों में जापान की निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ शुरू हुए. दक्षिण कोरिया के कॉस्पी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. गुरुवार को अमेरिका का डाऊ जोंस बढ़त के साथ बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड कमजोर होकर 87.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: ITR Filing: आईटीआर फॉर्म भरने में कितना पैसा लेते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें