Majestic Waterfalls in Jharkhand: झारखंड के चारों तरफ फैली हरियाली, घने जंगल, पहाड़, नदियां और झरने इसे काफी खूबसूरत बनाते हैं. यह जगह सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है. बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने, पिकनिक मनाने और छुट्टियां बिताने आते हैं. झरनों से गिरता पानी और आसपास मौजूद मनोरम दृश्य लोगों को शांति और सुकून देते हैं. यहां कई ऐसे जलप्रपात मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी. अगर आप भी झारखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन झरनों को देखना ना भूलें:
लोध फॉल
लोध झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है, जो पिकनिक और ट्रेकिंग के लिए मशहूर है. यहां ऊंचाई से गिरता पानी मनोरम दृश्य बनाता है.
घाघरी फॉल
घाघरी जलप्रपात नेतरहाट में मौजूद बेहद सुंदर झरना है. इसके आसपास फैले जंगल और वनस्पतियां, इसकी खूबसूरती को निखारते हैं.
भटिंडा फॉल
धनबाद में स्थित भटिंडा जलप्रपात प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. यहां का शांत वातावरण और मनमोहक दृश्य इस जगह को खास बनाते हैं.
Also Read: Kakolat waterfall: सौंदर्यीकरण का काम हो गया है पूरा, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन…
सीता फॉल
सीता जलप्रपात का चट्टानी इलाका और सुंदर परिवेश रोमांच पसंद लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इस जलप्रपात में सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
रजरप्पा फॉल
मां छिन्नमस्तिका के मंदिर के लिए प्रसिद्ध रामगढ़ के रजरप्पा में मौजूद यह लोकप्रिय जलप्रपात,अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए सैलानियों के बीच मशहूर है.
जोन्हा फॉल
झारखंड के सबसे मश्हूर जलप्रपातों में से एक है, जोन्हा जलप्रपात. इस जलप्रपात की सुंदरता और शांत वातावरण सैलानियों को अपनी ओर खींचता है.
हिरणी फॉल
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में मौजूद हिरणी जलप्रपात, घने जंगलों के बीच स्थित सुंदर दृश्यों का प्रतीक है. इस जलप्रपात को प्रकृति का आशीर्वाद मिला हुआ है.
पंचघाघ फॉल
राजधानी रांची से सटे खूंटी में मौजूद मशहूर जलप्रपात है,पंचघाघ. इस जलप्रपात से पांच धाराएं निकलने के कारण इसका नाम पंचघाघ जलप्रपात पड़ा.
हुंडरू फॉल
राजधानी रांची से महज 45 किमी दूर स्थित यह जलप्रपात अपने अदम्य सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. यह झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है.
दशम फॉल
रांची के खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, दशम जलप्रपात. यहां 144 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी अद्भुत दृश्य बनाता है.
Also Read: Jharkhand Tourism: खूबसूरत वादियों से समृद्ध है नेतरहाट, छोटानागपुर की रानी नाम से है मशहूर