28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taj in Patna: पटना के ताज में बहुत कुछ खास, इसी महीने चालू होगा ये फाइव स्टार होटल

Taj in Patna: पटना में पहले ही जिंजर ग्रुप व लेमन ट्री ग्रुप का होटल खुल चुका है. पटना का नव निर्मित ताज फाइव स्टार होटल इसी महीने चालू हो जाएगा.

Taj in Patna: पटना. ब्रांडेड होटलों का नया ठिकाना बनने जा रहा है पटना. बिहार में आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ ही ताज, रेडिसन जैसे बड़े होटलों की चेन बिहार पहुंचने लगी हैं. कई बड़े कारोबारी ग्रुप बिहार में होटल इंडस्ट्री में निवेश को तैयार हैं.

2023 06 09 2
Taj in patna: पटना के ताज में बहुत कुछ खास, इसी महीने चालू होगा ये फाइव स्टार होटल 6

पटना में पहले ही जिंजर ग्रुप व लेमन ट्री ग्रुप का होटल खुल चुका है. पटना का नव निर्मित ताज फाइव स्टार होटल इसी महीने चालू हो जाएगा.

Images 1 3
Taj in patna: पटना के ताज में बहुत कुछ खास, इसी महीने चालू होगा ये फाइव स्टार होटल 7

इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों हो सकता है. इससे बिहार में पयर्टन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजी रोगजार के नए अवसर मिलेंगे.

F7446743 1Cc5 4Ee9 9804 4Aea03F1Fb28 1
Taj in patna: पटना के ताज में बहुत कुछ खास, इसी महीने चालू होगा ये फाइव स्टार होटल 8

छज्जूबाग के सिटी सेंटर मॉल में पांच सितारा होटल ताज बनकर तैयार है. न्योनेटिया अंबुजा ग्रुप के उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने बताया कि होटल बनकर तैयार है.

9631E0Ed F104 46Fd 834B 1B1Bbb37195E
Taj in patna: पटना के ताज में बहुत कुछ खास, इसी महीने चालू होगा ये फाइव स्टार होटल 9

20 जुलाई के इसका उद्घाटन संभव है. 125 कमरों के इस लग्जरी होटल के शुरू होने से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेग.

Bhagvan 2
Taj in patna: पटना के ताज में बहुत कुछ खास, इसी महीने चालू होगा ये फाइव स्टार होटल 10

पटना मेंबनेताज होटल की खासियत

  • 15 तल के होटल में 124 कमरेहोंगे
  • 15वेंतल पर टैरिस होगा
  • बड़ा स्वीमिंग पुल (इन्फि निटी पुल)
  • अत्याधुनिक जिम
  • 650 से 800 लोगों की क्षमता वालेतीन बैंक्वेट हॉल
  • दो रेस्टोरेंट और चार मीटिंग हॉल
  • मीटिंग हॉल में 50 सेअधिक लोग बैठ सकेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें