बिहार में कुदरत की मार लगातार लोगों पर पड़ रही है. सूबे में बारिश का सिस्टम पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश जारी है. कहीं तेज तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश ने मौसम को तो सुहाना बना दिया है लेकिन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. जहानाबाद में शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो किसान शामिल हैं. परिजनों में कोहराम मचा है.
खेत में काम कर रहे किसानों पर गिरी बिजली
मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पुनहद्दा पंचायत अंतर्गत सुकना बीघा गांव में शुक्रवार की दोपहर को कुदरत का कहर तीन लोगों पर बरपा.वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो किसान और एक कारोबारी बताए जाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के प्रमोद यादव और भूषण यादव अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान जोरदार बारिश शुरू हो हुई. वे बारिश से बचने के लिए नेवारी के पिंज के नीचे छुप गए. इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बिजली कड़की. इस दौरान ठनका गिरा जिसकी चपेट में तीनों आ गए.
ALSO READ: भैंस की पूंछ पकड़कर गंगा पार कर रहे युवक की मौत, कोसी-पूर्व बिहार में डूबने से 8 लोगों की गयी जान
वज्रपात से तीन लोगों की मौत
वज्रपात से झुलसकर प्रमोद यादव, भूषण यादव और वल्लभ यादव की मौत हो गई. तीनों का शरीर वज्रपात की वजह से झुलस गया और घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार, वल्लभ यादव गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव के निवासी थे जो अपने संबंधी के यहां सुकना बीघा आए हुए थे.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मखदुमपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में मखदुमपुर के बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली है. पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर गए हैं और मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.