23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

​Brilliant Baby Names: बच्चे बने बुद्धिमान, इसलिए भगवान गणेश जी से जुड़ा रखें नाम, बनेंगे महान

Brilliant Baby Names: अपने बच्चों को बुद्धिमान बनाना है तो भगवान गणेश जी के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम. हिंदू धर्म में सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है, ऐसे ही भविष्य में आपके बच्चों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. यहां से चुने अपने बच्चों के नाम... देखें लिस्ट

Brilliant Baby Names: हिन्दू धर्म के अनुसार किसी भी शुभ काम से पहले गणेश जी का नाम लिया गया हैं. और सभी देवताओ में गणेश जी का विशेष स्थान दिया गया हैं. इस लेख में आप जानेंगे भगवान गणेश से जुड़े अपने बच्चों के लिए नाम और उनके मतलब के बारे में.

अगर आपने एक बेटे को जन्म दिया है और उसके लिए एक प्यारा और यूनिक नाम खोज रहे हैं, तो आप अपने बेटे को गणेश जी से जुड़ा हुआ नाम दे सकते हैं. जो भविष्य में अन्य बच्चों से तेज और बुद्धिमान हो. यहां नीचे कुछ नामों की लिस्ट दी गई है जहां से आप अपने बच्चों के नाम रख सकते हैं.

New Project 44 2
​brilliant baby names: बच्चे बने बुद्धिमान, इसलिए भगवान गणेश जी से जुड़ा रखें नाम, बनेंगे महान 4

Baby Boy Name


• आराध्य – भगवान का आशीर्वाद
• आयेश – भगवान गणेश
• अनीक – वैभवशाली
• अथर्व – सभी बाधाओं से लड़ने वाला ईश्वर
• अवनीश – शासक
• गजदंत – हाथी के दांत
• गौरीक- भगवान गणेश
• परीन – भगवान गणेश
• शुभम – शुभ
• तक्ष- मजबूत या कबूतर की आँख
• ओजस- रोशनी और प्रकाश से भरा हुआ
• अनव- दयालु हृदय वाला या मानवता से भरा हुआ

also read:

Baby Boy Name In Sanskrit
Baby boy on lord ganesh

अगर आप अपनी प्यारी सी बिटिया के लिए प्यारा और यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो रुकिए और यहां से अपनी बेटी के लिए नाम चुन सकते हैं. जो अन्य बच्चों के नाम से अलग होगा. साथ ही इस नाम वाले बच्चे भविष्य में हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं. भगवान गणेश जी के नाम पर आप अपनी बेटी का नाम रखें.

Baby Girl Name


• चित्रा: इसका मतलब होता है तस्वीर , एक तारा और कला
• ज्ञाना : ज्ञान से परिपूर्ण और ज्ञान की देवी
• नित्या : निरंतर और अनंत
• यति : इस नाम का मतलब होता है को उदेश्य के साथ प्रयास करती हैं.

Baby-Names
Baby-names on lord ganesh


• उतकृषी : इस नाम की लड़किया अपने क्षेत्र और चुनौतियों में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं.
• आर्या : आप अपनी बेटी का नाम संतोषी माँ का आर्य नाम दे सकते हैं. इस नाम का मतलब होता हैं महान व्यक्ति .
• अनंता : यह नाम भगवान विष्णु, श्री कृष्ण और भगवान शिव से जुड़ा हुआ हैं.
अनंता का अर्थ होता हैं असीम और अनंत
• अपर्णा : अपर्णा नाम देवी पार्वती और माता संतोषी का हैं इस नाम को लोग आज भी बहुत अधिक पसंद करते हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें