5 जुलाई- फोटो- 14- स्वच्छता समन्वयक को सम्मानित करते स्वच्छता कर्मी राजपुर. प्रखंड स्वच्छता समन्वयक के स्थानांतरण पर प्रखंड कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह को बुके, गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. स्वच्छताग्रहियों ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत गति दी गई .सभी पंचायत में कचरे का प्रबंधन का कार्य शुरू किया गया. जिनका कार्य हमेशा याद रहेगा. कई पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति मिल गई.लोगों ने स्वच्छता को अपनाना सीख लिया. यह एक सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. उनके नेतृत्व में गठित टीम ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम किया. आज पंचायत के हर एक वार्ड की साफ सफाई के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना को भी सही तरीके से संचालन किया गया.रूपेश सिंह ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के द्वारा भी भरपूर सहयोग मिला.यहां के लोगों का जो प्यार सम्मान मिला है. उसको हम कभी भुला नहीं सकते.मौके पर विभाग के कर्मी वेद प्रकाश,मनीष कुमार, सत्येंद्र कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है